तखतपुर (बृजपाल & ललित) चुनावी शंखनाद के साथ ही अब अपनी-अपनी ताकत शक्ति दिखाने का जोर आजमाइश का दौर आरंभ हो रहा है.. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में आज लगभग दर्जन भर सरपंच, प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं लोकस्वर पत्रकार सहित लगभग 400 लोग भाजपा प्रवेश कर सकते हैं…
अब देखना क्या है कि चुनावी शबाब में पूरी तरह से रंग चुकी भारतीय जनता पार्टी अपनी स्पीड को कायम रखने में कहां तक कामयाब होगी
तब तक के लिए नारायण नारायण….😊