“अंकित” के चुनावी रथ के विधायक धर्मजीत सिंह बन गए सारथी…
विधायक धर्मजीत सिंह ने वार्ड क्रमांक 12 में “अंकित” का कमल खिलाने बनाया माहौल…
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। तखतपुर नगरपालिका चुनाव को लेकर माहौल अब अंतिम चरण की ओर बढ़ते जा रहा है और चुनाव प्रचार का शोर भी बढ़ते जा रहा है।

वार्ड क्रमांक 12 में विधायक धर्मजीत सिंह ने अंकित अग्रवाल गुल्लू के पक्ष में धुआंधार अंदाज में प्रचार करते हुए कहा कि आपका एक वोट वार्ड क्रमांक 12 की तकदीर बदल देगा.. अंकित अग्रवाल में कोई दोष अवगुण और बुराइयां नहीं है.. एक सभ्य सज्जन परिवार का यह युवा कुछ कर दिखाने का जज्बा रखा हुआ है.. इसे आप एक अवसर दें यह हिंदुस्तान का सबसे अच्छा पार्षद बनकर दिखाएगा और वार्ड क्रमांक 12 की हर जनता का जीवन भर के लिए यह सेवक बना रहेगा…

एक बार इसे आप पार्षद के रूप में आजमा लीजिए ये लड़का हमेशा आपका भाई बेटा दोस्त बनकर आपके काम आएगा… आप मेरी बात का विश्वास कीजिए वार्ड में पीढियां बदल जाएगी पर आज का यह युवा अंकित अग्रवाल गुल्लू “बुढ़वा” होते तक आप लोगों का सेवक बनके रहेगा…
भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंकित अग्रवाल ने कहा कि मेरे घर मोहल्ले जैसा है वार्ड क्रमांक 12 और यहां की गलियों में खेल कर बड़ा हुआ हूं। आपका एक वोट मुझे जीवन भर के लिए आपका कर्जदार बना देगा और मैं हमेशा आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में ही जुटा रहूंगा आपकी हर सुविधा दुख सुख का ख्याल रखूंगा.. शासन की हर योजना वार्ड क्रमांक 12 से ही शुरू होगी इसका मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं…

वार्ड क्रमांक 12 में विधायक धर्मजीत सिंह के जनसंपर्क करने से अंकित अग्रवाल गुल्लू के पक्ष में जबरदस्त वातावरण बनता दिख रहा है…
अब देखना यह है कि अंकित अग्रवाल गुल्लू के पक्ष में बन रहा वार्ड क्रमांक 12 में वातावरण 11 फरवरी तक किस ऊंचाई तक पहुंच पाता है…
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊
