अंकित के जीत की ओर बढ़ते कदम को रोक पाने के सारे प्रयास हो रहे विफल..

अंकित के जीत की ओर बढ़ते कदम को रोक पाने के सारे प्रयास हो रहे विफल

युवा अंकित के साथ ऊर्जा से भरे युवाओं की फौज से वार्ड 12 में उत्साह..

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। स्कूल कॉलेज में पढ़ते रहने के दौरान ही अंकित अग्रवाल गुल्लू ने यह सपना देख लिया था कि वह वार्ड 12 को ही अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म बनाएंगे.. जहां वे अपने लोगों के साथ, अपनत्व की भावना को लिए अपनी सेवा को अर्पण कर सके…

    अंकित अग्रवाल गुल्लू का कहना है कि वह बचपन से ही वार्ड 12 के बहुत करीब से जुड़े रहे और उन्होंने यहां के लोगों की तकलीफों परेशानियों को बहुत करीब से देखा है.. उन्हें यह देखकर बड़ी तकलीफ होती थी कि यहां एक से एक दिग्गज सेवक के रूप में जनता का वोट लिए पर सेवा की वह भावना वार्ड 12 को ही अर्पण नहीं किया, जिसका वार्ड 12 सच्चा हकदार था।

    अंकित अग्रवाल गुल्लू का कहना है कि अगर वे इस वार्ड से पार्षद बन गए तो इस 5 वर्ष में ही वार्ड 12 को सर्व सुविधा युक्त वार्ड बना देंगे.. सड़क नाली बिजली पानी के साथ-साथ हर वह मूलभूत सुविधाएं जो जनता का हक है और उसे मिलना चाहिए, उसे वह पूरी सुविधा के साथ वार्ड 12 को अर्पित करेंगे।

        तखतपुर नगर के बहुत ही प्रतिष्ठित सम्मानित व्यवहारिक सज्जन और व्यवसाय से जुड़े परिवार से संबंधित अंकित अग्रवाल गुल्लू राजनीति को गंदी सियासत का हिस्सा न मानते हुए इसे एक सेवा भावना का बहुत बड़ा प्लेटफार्म मानते हैं। उनका कहना है कि राजनीति की तस्वीर बहुत गलत और अलग ढंग से पेश की गई है जिसे सुधारने के लिए ही वे इस फील्ड में उतर रहे हैं। भगवान का दिया उनके परिवार में सब कुछ है। राजनीति उनकी कमाई का नहीं बल्कि नेक नीयति से लोगों का भला करने का माध्यम बनेगा…

      बहुत ही कम उम्र में राजनीति को लेकर बहुत ऊंचे विचार रखने वाले अंकित अग्रवाल गुल्लू की इन्हीं सब बातों से वार्ड क्रमांक 12 के लोग प्रभावित होकर उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने का मन बना रहे हुए हैं..

          अब देखना यह है कि वार्ड 12 में अंकित अग्रवाल गुल्लू के बढ़ते कदम यही थम जाएंगे या वार्ड 12 की तकदीर संवारने का अवसर गुल्लू को भी मिलेगा…
           तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!