व्यापारी के साथ बस चालक और यात्रियों ने की मारपीट, लूट की घटना

व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की घटना से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश

तखतपुर। बस चालक द्वारा पहले व्यापारी की कार को ठोका गया और जब व्यापारी ने बस रुकवा कर कार को क्यों ठोके जाने की बात कही तो बस चालक एवं सवार यात्रियों द्वारा व्यापारी के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि नगद एवं सोने की चेन मोबाइल आदि की लूट भी की गई। इसकी शिकायत थाने में की गई है।
     थाने में दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार तखतपुर वार्ड क्रमांक 4 निवासी आनंद अग्रवाल आज अपनी कार से प्रातः 11 बजे बरेला स्थित अपनी दाल मिल के लिए रवाना हुए। महामाया चौक पहुंचे ही थे कि यात्री बस रवि राज बस सर्विस क्रमांक CG 10 AL 9087 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए आनंद की कार को ठोकर मारी जिससे इनकी कार को क्षति पहुंची।

        ड्राइवर बस लेकर आगे बढ़ गया। आनंद अग्रवाल अपनी कार से उनके पीछे पहुंचे तो बस बरेला में बस स्टैंड में खड़ी थी। इन्होंने ड्राइवर से पूछा कि ठोक कर क्यों भाग गए। इतने में बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर के द्वारा आनंद अग्रवाल के साथ मारपीट की गई और उनके जेब में रखे 48000 रुपए नगद, सोने की चैन ब्रेसलेट एवं मोबाइल को लूट लिया गया। सीताराम अग्रवाल द्वारा बीच बचाव कर आनंद अग्रवाल को छुड़ाया गया। आनंद अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए जरहागांव थाना में आवेदन पत्र पेश किया है एवं बस चालक और यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस घटना से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश भी है।

error: Content is protected !!