रश्मि आशीष सिंह ने हर वर्ग हर समाज का रखा है हमेशा ख्याल : मुन्ना श्रीवास

रश्मि आशीष सिंह ने हर वर्ग हर समाज का रखा है हमेशा ख्याल : मुन्ना श्रीवास

तखतपुर नगर में कांग्रेस को मिल रहे अपार समर्थन से कांग्रेस जनों में जबरदस्त उत्साह

तखतपुर। नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस इस बार सर्वाधिक वोट पाने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह के बीते 5 वर्षों में जितने भी विकास कार्य नगर क्षेत्र में कराए गए हैं उसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

       पूरे 5 वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं था जब रश्मि आशीष सिंह तखतपुर नगर क्षेत्र में ना आए हो। हर गली मोहल्ला वार्ड के लोग उन्हें जानते हैं वह सब को पहचानते हैं। हर वर्ग हर समाज के लिए उन्होंने कुछ ना कुछ किया है। कोई भी समाज तखतपुर नगर में ऐसा नहीं है जो यह कह दे कि हमारे समाज के लिए कांग्रेस ने या रश्मि आशीष सिंह ने कुछ भी नहीं किया है। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास ने जनसंपर्क के के दौरान समर्थन जताने के लिए कहीं।

    नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने कहा कि कुछ कार्य चुनाव के चलते अभी रुके हुए हैं जो शीघ्र ही आरंभ हो जाएंगे। इसे लेकर अगर किसी के मन में नाराजगी है तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव के उपरांत उस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। मैं स्वयं बीते 20 वर्षों से तखतपुर नगर का जनप्रतिनिधि बनते आ रहा हूं इस दौरान लोगों ने मुझे देखा परखा जाना समझा है। उस दम पर कह सकता हूं कि मेरा विश्वास कीजिए एक बार फिर रश्मि आशीष सिंह को वोट देकर तखतपुर नगर को उन्नति की राह में चलाते रहना है।

      तखतपुर नगर क्षेत्र में अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास एवं प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास के नेतृत्व में अलग-अलग वार्डों में कांग्रेस पार्षद दल संगठन पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। जिससे नगर में कांग्रेस की स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी होती महसूस हो रही है।

error: Content is protected !!