ब्रेकिंग न्यूज़: हाई टेंशन की तार से चिपक कर केबल कार्य कर रहे युवक की मृत्यु
पलक झपकते ही युवक की चली गई जान…
बृजपाल सिंह हूरा..✍️

तखतपुर। केबल का काम कर रहे युवक तखतपुर स्वागत द्वार पर चढ़कर कार्य कर रहा था इसी दौरान उसका हाथ हाई टेंशन विद्युत तार से जा टकराया और वही तड़प कर रह गया उसके बरेला के साथी सुरेंद्र टेंट हाउस की वहां आ रही थी उसकी मदद से ऊपर चढ़े और उसे उतार कर अस्पताल ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बरेला तखतपुर मनियारी पुल के पास स्थित बड़े स्वागत द्वार की है

जहां एक बरेला और एक मुंगेली के युवक केबल का काम कर रहे थे और उस काम से ही हुए मनियारी पुल के पास बड़े स्वागत द्वार में चढ़े थे। इसी दौरान मुंगेली के युवक का हाथ हाई टेंशन तार को छू गया और घटनास्थल पर ही वह मृत्यु हो गई।

